Kaliyadeh palce ujjain in hindi | उज्जैन का प्रसिद्ध कालियादह महल, - Ak tourist place

Breaking

Saturday, June 5, 2021

Kaliyadeh palce ujjain in hindi | उज्जैन का प्रसिद्ध कालियादह महल,

     हेलो friends तो कैसे है आप, आज हम बात करेंगे कालियादेह महल के बारे मे. कालियादेह महल उज्जैन नगरी मे स्थित है.


        कालियादेह मंदिर उज्जैन रैलवे स्टेशन से 11 km दूर है. यहाँ पर जाने के लिए बस texi या फिर आप अपने प्रीइवेट वाहन से आसानीसे पहोंचा जा सकता है. कालियादेह मंदिर मे मुख्य रूपसे बावन कुंड, कालियादेह महल, सूर्य देवकी प्रतिमा और सूर्य कुंड देखने योगय स्थल है.
    


      कालिया देह महल सिपरा नदी के किनारे बनाया गया है. यह मंदिर राजा खिमजी ने गर्मियों के मौसम मे विश्राम करने के लिए बनवाया था.  इस महल के चारो और हमेशाह पानी भरा रहता है. इसलिए आप इस महल को एक टापू पर बना हुआ भी मन सकते है. इस place की turisam attrection की बात करें तो महल के नज़दीक ही 52 कुंड है. यह 52 कुंड इस तरह से बनाये गए है की नदीका पानी जब इस कुंडो मेसे गुज़र कर निकले तब वो पानी ठंडा हो जाता था. सरल भाषा मे यह कुंड गर्म पानी को ठंडा करने के लिए बनाये गए थे.


           अगर आप उज्जैन जाने का plan तैयार कर रहे हो तो एक बार इस पैलेस को ज़रूर देखना चाहिए. मेरा मानना है आपको यहाँ पर मॉनसून के मौसम मे जाना चाहिए. क्युकी महल की आसपास तभी काफ़ी सारा पानी आपको देखने को मिलेगा और इस मौसम मे आप natural चीज़े बहोत है अच्छी तरह से देखने को मिलती है.

Address :     sland on the bank of Kshipra River,                      Madhya Pradesh 456003

No comments:

Post a Comment