हेलो friends एक और बार मेरे ब्लॉग पे आपका स्वागत हे. आज हम बात करेंगे राजस्थान के जयपुर मे स्थिति हवा महल के बारे मे. हवा महल राजस्थान के सबसे प्राचीन इमारतों मे से एक हे. हवा महल गुलाबी और लाल पथरोंसे बनाया गया हे. वैसेभी यहकी ज्यादातर पुरानी इमारते लाल और गुलाबी पथरो से बानी हुई हे. इसलिए इस city को गुलाबी city भी कहा जाता हे.
हवा महल की खाश बात यह हे की यह दुनिया मे किसी भी नीव के बिना बानी सबसे उची इमारत हे. इस इमारत मे 953 खिड़किया हे, वोभी सिर्फ 5 मंज़िलो मे. इसलिए इस महल को "पैलेस ऑफ़ विंड्स" कहा जाता हे. इन खिड़कीयों को रखने किभी एक वजह हे.
उस वक़्त महिलाए पड़दा प्रथा का पालन करती थी. जिसमे औरते हमेशा अपने चेहरे के सामने एक जालीदार पड़दा रखा करती थी. इस वजह से वो सामाजिक कार्यकम मे जाने से डरती थी. इसलिए वहाके महाराजा सवाय प्रताप सिंह ने बनवाया था.
इस खूबसूरत हवा महल के निर्माण का मुख्य उद्देश्य शाही जयपुर की शाही राजपूत महिलाओं को झरोखों में से सड़क पर हो रहे उत्सवों को देखने की अनुमति देना था.
सर्दियों के मौसम में आप जयपुर घूमने आ सकते हैं.नवंबर की शुरूआत से फरवरी के बीच तक का समय पर्यटकों का पीक सीजन होता है. सुहावने मौसम के साथ आप यहां एक नहीं बल्कि कई प्राचीन इमारतों की यात्रा सुकून से कर पाएंगे. हवा महल को देखने का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक है. हालांकि इस इमारत को निहारने का सबसे सही समय सुबह का है जब सूर्य की सुनहरी किरणें इस शाही इमारत पर पड़ती हैं. ये नजारा हवा महल को और भी सुरूचिपूर्ण और भव्य रूप देता है. हवा महल म्यूजियम शुक्रवार को बंद रहता है, इसलिए बेहतर है कि हवा महल को अन्य दिनों में देखने जाएं.
=> Address : Hawa Mahal Rd, Badi Choupad, J.D.A. Market, Pink City, Jaipur, Rajasthan 302002
=> best time to visit : november to february
=> Entry Fees : Indian tourists are Rs. 20 foreign nationals Rs. 50.
=> composite ticket valid for two days :
Indians Rs. 300
Foreign Rs. 1000
=> Camera Charges : Rs.10 for Indians Rs. 30 for foreigners
=> Nearby Attractions : city palace, jantar mantar, Ram nivas garden chand pol
No comments:
Post a Comment