गिरनार (girnar )in hindi, tourist place in junagadha - Ak tourist place

Breaking

Sunday, June 6, 2021

गिरनार (girnar )in hindi, tourist place in junagadha

 हेलो फ्रेंड्स नमस्ते, वेलकम कैसे हो आप. तो चलो सरु करते है, लेकिन सरु करनेसे पहले मे आपका तहे दिलसे अपने ब्लॉगर मे स्वागत करता हु.


गिरनार
गिरनार के बारेमे थोडा बहोत पताही होंगा नहीं पता तो टेंसन की बात नहीं है. आज हम उसके बारेमे विस्तार से बात करने वाले है. तो धयान से पढ़ना तो चलो सरु करते है.





गिरनार हिन्दू और जैन दोनों धर्म के लोगो के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण स्थल है. वैसे तो भारत मे हिमालय सबसे ऊंचे शिखरों मेसे एक है. लेकिन गिरनार धर्म स्थानों मे सबसे बड़ा शिखर मना जाता है. आमतौर पर गिरनार जंगल विस्तार से धीरा हुआ है इसलिए यहा पर आप कभी भी धूमने आ सकते है. लेकिन ठंड के मौसम मे यात्रीगण यहा पर काफी मात्रा मे आते है, और इसकी परिक्रमा करते हे.
गिरनार एक पर्वत श्रृंखला हे,   जिसके द्वार के सामने बहोत बडा बाजार लगता हे जहा पर पर्यटन अपनी मनचाही वस्तु खरीद सकते हे. गिरनार मे कुल 10000 सीढ़िया हे. इस पर्वत पर जैन और हिन्दू के  काफी सारे देवी देवता ओ के मंदिर हे.  आप जब सीढिया चढ़ना सरु करेंगे तो दायनीय तरफ एक मंदिर हे, लोग वहा पे दर्शन करके यात्रा सरु करते हे. थोडी सीढिया चढने पर बाई तरफ एक टेलीस्कोप वाला है. इस टेलीस्कोप से आप गिरनार की सबसे उची चोटी देख सकते हो. हलाकि इसमेसे देखने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा. जीन लोगो को चढ़ाई मे प्रोबलम अति है वो यहिसेही दर्शन करके वापस चले जाते है. आमतौर पर चढ़ाई का मजा सुबह सुबह ही आता है, यहाँ पर आने वाले दर्शनार्थी सुबह के 4 या 5 के समय पर अपनी चढ़ाई सरु करदेते है. गिरनार की चढ़ाई के दोरान आपको जगह जगह पर काफसारी दुकाने मिल जाएंगी जिससे आप कुछ चीजे खरीद सकते है.
आधी सीढ़िया चढ़ाने के बाद करीब करीब 5000 चढ़ाने के बाद उपरकोट, जैन देराशर और एक माता का मंदिर आता है. यहाँ मंदिर के सामने एक बहोत बड़ी और खूबसूरत जगह अति है जहा पर आप आराम से अपने साथिओं के साथ बैठ सकते हो. यहाँ से देखनेसे पूरा जूनागढ़ दिखाता है. इसके बाद की चढ़ाई काफी मुश्किल है. इसलिए यहासे ज्यादा तर लोग वापस चले जाते है. लेकिन जो लोग आगे बढ़ ते है वो गिरनार की सबसे उची चोटी पर बने हुए मंदिर तक पहुंच जाते है. मंदिर की जगह काफी चोटी है इसलिए वहा पर आप जयादातर रह नहीं सकते. गिरनार की कढ़ाई के दौरान आपको काफी सारे मंदिर और गुफाओ के दर्शन होंगे.
जूनागढ़ मे इसके आलावा काफी और सारी ऐतिहासिक जगह है जहा पर आप travel कर सकते है. और वहाके इतिहास को जान सकते है. कहाजाता है की जूनागढ़ मे रत्न जड़ित एक पहाड़ है.  वो पूरा पहाड़ हीरो (रत्न ) से बना है. Nasa के वैज्ञानिक भी इस बात को जुठला नहीं सकते.
तो दोस्तों आजके लिए इतना ही अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो  like, शेयर, comment जरूर करना.

No comments:

Post a Comment